इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के मकान और फैक्टरी पर सेल टैक्स का छापा-मचा हडकंप
वाणिज्य कर विभाग की टीम की ओर से यह कार्यवाही एक कंपनी के एक करोड़ 26 लाख रुपए के बोगस बिलों को लेकर की गई है।
हापुड। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के मकान और फैक्टरी पर एक साथ छापामार कार्यवाही करते हुए कारोबार से जुडे तमाम दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें खंगालकर हिसाब किताब का मिलान किया जा रहा है। वाणिज्य कर विभाग की टीम की ओर से यह कार्यवाही एक कंपनी के एक करोड़ 26 लाख रुपए के बोगस बिलों को लेकर की गई है।
शनिवार को वाणिज्य कर विभाग की 2 टीमें शहर के अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करने वाली फर्म और फैक्टरी पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। उत्तर प्रदेश इंसुलेटेड केबल कंपनी नामक फर्म पर तकरीबन एक करोड़ 26 लाख रुपए के बोगस बिलों का मामला मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के मकान और फैक्टरी पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कारोबार से जुड़ी सभी फाईलों एवं अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें खंगालना शुरू कर दिया है।
छापामार कार्यवाही का काम अभी तक जारी है जिसके देर रात तक चलने की संभावना है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के आवास और फैक्टरी पर की गई इस छापामार कार्यवाही के बाद शहर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों में दहशत पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि वाणिज्य कर विभाग की कार्यवाही से बचने को कई कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए हैं।