मंदिर की मूर्तियां तोड़ने पर बवाल- सड़क पर उतरे लोग- अफसर मौके पर

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए मंदिर में घुसे अराजक तत्वों ने मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी

Update: 2022-02-14 08:30 GMT

अलीगढ। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए मंदिर में घुसे अराजक तत्वों ने मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी। श्रद्धालु सवेरे के समय जब रोजाना की तरह पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्हें मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने की घटना का पता चला। थोड़ी ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना का विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच लोग हाइवे पर पहुंचकर सड़क पर उतरते हुए हंगामा करने लगे। जाम लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाना शुरू किया। क्षेत्राधिकारी एवं एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मडराक कस्बे में आगरा रोड से तकरीबन 200 मीटर अंदर की तरफ स्थित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां लगी हुई थी। कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी मंदिर में विराजमान हैं। सवेरे के समय गांव की महिला जब रोजाना की तरह मंदिर में साफ सफाई करने के लिए पहुंची तो देखा कि मंदिर की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हैं। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। जैसे ही गांववालों को मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने की जानकारी मिली वैसे ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मंदिर पर इकट्ठा हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और उन्होंने आगरा रोड पर जाम लगा दिया। मूर्तियां टूटने से आक्रोशित लोग असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। लोगों के हंगामा करने और रास्ता जाम होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने तत्काल नई मूर्तियां लगाने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया। जिसके बाद पुलिस कर्मी खुद नई मूर्तियां लेने के लिए आगरा रवाना हुए। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। उधर पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी, ताकि घटना का खुलासा किया जा सके।

Tags:    

Similar News