लखनऊ की प्रभारी डीएम बनी रोशन जैकब

जिलाधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर होम आइसोलेट हो गए हैं

Update: 2021-04-17 06:02 GMT

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर होम आइसोलेट हो गए हैं। प्रशासनिक गतिविधियां जारी रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सचिव एवं निदेशक खनन विभाग रोशन जैकब को लखनऊ के प्रभारी डीएम का कार्यभार सौंपा है। रोशन जैकब डीएम अभिषेक प्रकाश के स्वस्थ होने तक लखनऊ के डीएम का कार्यभार संभालेंगे।

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ अपना विस्तार करते हुए चारों तरफ फैलकर लोगों को अपना निशाना बना रहा है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वयं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश एहतियात बरतते हुए होम आइसोलेट हो गए हैं। उधर सरकार ने प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रखने के लिए खनन विभाग के सचिव एवं निदेशक रोशन जैकब को लखनऊ के प्रभारी जिलाधिकारी का कार्यभार सौंपा है। प्रभारी डीएम रोशन जैकब जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के पूर्णतया स्वस्थ होने तक लखनऊ के डीएम का कार्यभार संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू से हो रहे हैं। रोजाना कोरोना संक्रमण महानगर में एक नया रिकॉर्ड बना रहा है













Tags:    

Similar News