लखीमपुर खीरी जा रहे हैं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी गिरफ्तार
लखमीपुर मे हुई घटना को लेकर रात ही रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने किसानों के बीच पहुंचने का ऐलान कर दिया था।
लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं राज्य के डिप्टी सीएम के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढाने के मामले में हुई किसानों की मौत के बाद लखीमपुर खीरी आ रहे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस की ओर से रालोद नेता की गिरफ्तारी उस समय की गई है जब पुलिसकर्मियों को धकियाते हुए रालोद कार्यकर्ता अपने नेता के लिए रास्ता बनाते हुए उन्हें लखीमपुर खीरी की तरफ भेज रहे थे। लखमीपुर मे हुई घटना को लेकर रात ही रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने किसानों के बीच पहुंचने का ऐलान कर दिया था। आज वह किसानों के बीच लखीमपुर खीरी पहुंच रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हापुड़ में रोक लिया। लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो पाई। धक्का मुक्की के पश्चात रालोद कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी की गाड़ी को रवाना करवा दिया है।
जनपद के तिकुनिया में बीते कल किसानों पर हुए हमले के बाद सियासत गर्म है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 15 लोग घायल बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी को हापुड़ के गढ़ टोल प्लाजा पर रोक लिया गया है। इस दौरान पुलिस और रालोद कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई है। पुलिस कम पड़ गई और कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी की गाड़ी को आगे रवाना कर दिया है। जयंत की गाड़ी लखीमपुर खीरी की तरफ गाड़ी बढ़ रही है।