सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार
सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेला क्षेत्र के गांव महू निवासी आमोद ने बीते दिवस लिखित सूचना दी थी कि सोमवार की रात्रि नौ बजे उनके भाई सेवानिवृत्त सैनिक मनोज सिंह को कुछ लोगों ने फोन कर बुलाया और चुनावी रंजिश के चलते उनकी हत्या कर दी, जिनका शव मंगलवार सुबह मंदिर के पास पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व प्रधान सुमित सिंह उर्फ पिन्टू, अम्बरीश सिंह उर्फ राजू, गुरूदयाल उर्फ छुन्नू द्विवेदी, राजेश सिंह उर्फ रामजी व अंजू तिवारी निवासीगण महू को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रकाश में आये दो अभियुक्तों मोहन सिंह निवासी महू व मोहम्मद नौसाद खां निवासी दुवहा महू को जितेन्द्र सिंह के मुर्गी फार्म के पास से आज घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर गिरफ्तार हत्यारोपी मोहन सिंह ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने मृतक सेवानिवृत्त सैनिक मनोज से 50 हजार रुपए उधार लिये गये थे, जिनके वापसी के लिए वह लगातार दबाव बना रहा था। जिससे आजिज आकर उसने घटना की रात्रि फोन करके पैसे देने के बहाने मनोज को बुलाया था जहां पर पैसों को लेकर नोक झोंक हुई जिस पर मेरे और मोहम्मद नौसाद खां द्वारा कुल्हाड़ी मारकर मनोज की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित कुल्हाडी, मृतक का टूटा हुआ मोबाईल, सोने की चेन व चप्पल बरामद किये गये हैं। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वार्ता