LIU की जांच में खुलासा-योगी के शपथ ग्रहण पर थी दंगे की साजिश
समाजवादी पार्टी की ओर से सीएम के शपथ ग्रहण के दिने दंगा कराने की साजिश रची गई थी
गोरखपुर। सैनिक की मौत के बाद उसे शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की आड़ में समाजवादी पार्टी की ओर से सीएम के शपथ ग्रहण के दिने दंगा कराने की साजिश रची गई थी। एलआईयू की रिपोर्ट में हुए खुलासे के मुताबिक सैनिक की मौत के बाद किए गए प्रदर्शन और उपद्रव के पीछे मंशा थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दिन उनके ही गृह जनपद से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया जा सके। यह सारी साजिश सपा नेताओं की ओर से रखी गई थी, लेकिन पुलिस ने सजगता से काम लेते हुए समय रहते इसे नाकाम कर दिया। पुलिस ने अभी तक इस सिलसिले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और कई सपा नेताओं के ऊपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों के खिलाफ अदालत से वारंट कराते हुए उनकी कुर्की कराने की तैयारी कर रही है।
सोमवार को एलआईयू की ओर से गोरखपुर के चोरी चोरा में फैलहा निवासी मृत सैनिक धनंजय यादव की मौत के बाद उसे शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से किए गए प्रदर्शन और उसके बाद हुए उपद्रव की रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक और उपद्रव के दौरान कराई गई वीडियो रिकॉर्डिंग तथा ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग से उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस ने इस सिलसिले में 56 लोगों को चिन्हित किया है। इसके बाद 56 नामजद एवं 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
नामजद आरोपियों में एक दर्जन से ज्यादा वह सपा नेता शामिल है जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को उकसाकर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया था और वह खुद भी प्रदर्शन के बाद हुए उपद्रव में शामिल हुए थे। एलआईयू की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। इसका खुलासा इस बात से भी हुआ है कि जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद मृत सैनिक धनंजय यादव के पिता प्रशासन की बात को मान गए थे और वह लगातार लोगों से अपने घर लौट जाने की अपील भी कर रहे थ।े लेकिन उपद्रवियों ने उनकी अपील की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और पथराव की घटना को अंजाम दे दिया। जिसके चलते 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई।
पुलिस ने इस मामले में फरार सपा नेता और चोरी चोरा से पूर्व विधायक प्रत्याशी खोराबार के मिर्जापुर निवासी मनुरोजन यादव सपा नेता फेलहा निवासी अरविंद यादव और चोरी चोरा के वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नरसिंह यादव पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ अदालत में उनके वारंट कराते हुए उनकी कुर्की कराने की तैयारी कर रही र्है।