रिलायंस के पेट्रोल पंप हुए सूने-पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री हुई बंद

पेट्रोल पंप पर डीजल की बिक्री बंद कर दी गई थी और पेट्रोल की बिक्री का सिलसिला चल रहा था

Update: 2022-03-21 08:33 GMT

आगरा। रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी किए जाने से डीजल पेट्रोल के दामों पर इसका असर पड़ने की बनी संभावनाओं के मददेनजर रिलायंस के पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल की बिक्री बंद हो गई है। पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले ग्राहकों को बगैर तेल लिए ही वहां से वापस लौटना पड़ रहा है।

दरअसल ताजनगरी आगरा के भीतर रिलायंस पेट्रोलियम कंपनी ने अपने तकरीबन 10 पेट्रोल पंप खोल रखे हैं। रविवार को इन पेट्रोल पंप पर डीजल की बिक्री बंद कर दी गई थी और पेट्रोल की बिक्री का सिलसिला चल रहा था। लेकिन आज सोमवार को रिलायंस के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर सवेरे से ही पेट्रोल की बिक्री बंद कर दी गई है। इतना ही नही पेट्रोल पंप के बाहर बैरिकेडिंग करते हुए ग्राहकों को मशीनों तक पहुंचने से रोक दिया गया है। पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारी बाहर बैठे हुए हैं और पेट्रोल एवं डीजल लेने आने वाले ग्राहकों को उनके द्वारा गेट पर ही वापस लौटाया जा रहा है। डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री बंद कर दिए जाने से रिलायंस के पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसर गया है।

महानगर के छलेसर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर बीएस त्यागी ने बताया है कि अभी आपूर्ति का इशू आ रहा है। इसके पीछे पैट्रोलियम कंपनियों द्वारा थोक विक्रेता के लिए दामों में 25 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी एक कारण हो सकता है। कंपनी ने पिछले दिनों मांग के अनुरूप सप्लाई 50 प्रतिशत घटा दी थी। पिछले 2 दिन से पेट्रोल एवं डीजल का केवल एक एक टैंकर ही आ रहा था जो स्टॉक हमारे पास बचा था वह भी खत्म हो गया है।

Tags:    

Similar News