इन दस्तावेजों के साथ हो सकेगा कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण
कोरोना महामारी की भयावहता इतनी है कि इसने न सिर्फ अपनों को अपनों से छीना है, वरन अर्थव्यवस्था को भी बुरी तरह से पटका है।;
लखनऊ। कोरोना महामारी ने भारत को ही नहीं, वरन पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है। अब तक न जाने कितने लोगों की जानें कोरोना की वजह से आ चुकी है। बहुत से लोग अभी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं और उनका उपचार चल रहा है।
कोरोना महामारी की भयावहता इतनी है कि इसने न सिर्फ अपनों को अपनों से छीना है, वरन अर्थव्यवस्था को भी बुरी तरह से पटका है। व्यापार चौपट हो गये हैं। नौकरी छिन गई है। जहां देखो, वहीं कोरोना की भयावहता दिखाई देती है। लम्बे समय से कोरोना की वैक्सीन लाने की मांग चल रही थी और सरकार भी इसके लिए पूरी तरह से गंभीर थी।
अब नए साल में कोरोना की वैक्सीन आ गयी है, जिसका ड्राई रन चल रहा है। कोरोना वैक्सीन देने के लिए सरकार द्वारा एक सूची तय की गई है, जिसके तहत सर्वप्रथम हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी। द्वितीय नम्बर पर पुलिस व दूसरे कर्मचारियों को वैक्सीन दी जायेगी। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन दी जायेगी। वैक्सीन के लिए नागरिकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीकरण के लिए जिन डाॅक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, उसकी जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई है। इसके तहत पंजीकरण के समय फोटो के साथ आधार, ड्राइविंग लाइसैंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज को दिखाया जा सकता है।
यहां यह ध्यान देने वाली बात यह है कि जो फोटो आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल करें, वहीं आईडी वैक्सीनेशन के दौरान भी दें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थी को उनके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए एसएमएस भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें वैक्सीनेशन की तारीख, स्थान और वैक्सीनेशन का समय बताया जाएगा। कोविड-19 वैक्सीन की नियत तारीख पर लाभार्थी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिलेगा, जब वैक्सीनेशन की सभी डोज पूरी हो जाएंगी, तब लाभार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड बेस्ड सर्टिफिकेट भी भेजा जाएगा।