हाथरस। सिकंदराराऊ- कासगंज बाईपास पर स्थित प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में आग लग जाने से आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई। गोदाम मालिक के साथ आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में बेकाबू हुई आग को फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल में किया।
हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में सिकंद्राराऊ- कासगंज बाईपास पर स्थित प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं जल रहे प्लास्टिक से उठ रहे दमघोंटू धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोगों को अपने मकान और दुकान आग की चपेट में आने का डर सताने लगा।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब काबू में आती नहीं दिखी तो फायर विभाग को घटना की जानकारी दी गई।प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तकरीबन डेढ़ घंटे की कडी मशक्कत करके बाद आग पर काबू पाया।पुलिस की आरंभिक जांच में आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।