नोएडा के कनॉट प्लेस में भयंकर आग- शॉपिंग कंपलेक्स से कूदने लगे लोग

Update: 2025-04-01 10:48 GMT

नोएडा। मेट्रो सिटी का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले अट्टा बाजार इलाके के कृष्ण प्लाजा शॉपिंग कांप्लेक्स में आग लग जाने से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आग लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए लोग नीचे कूदने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे तकरीबन एक सैकड़ा लोगों को आग में झुलसने से बाल बाल बचा लिया।

मंगलवार को मेट्रो सिटी नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 में दोपहर तक सब कुछ पूरी तरह से सामान्य था और लोगों की गतिविधियां रोजाना की तरह तेजी के साथ आगे चल रही थी, लेकिन एकाएक अटटा बाजार की 8 मंजिला इमारत कृष्ण पैलेस शापिंग काम्प्लेक्स में आग लग गई।जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त बिल्डिंग के भीतर मौजूद सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। आग लगने की वजह से बिल्डिंग के भीतर मौजूद कई कंपनियों के दफ्तर एवं शोरूम में जब धुआ फैल गया तो वहां पर काम कर रहे लोगों में बुरी तरह से अफरातफरी तफरी मच गई।

आग लगने का पता चलते ही सब लोग इधर-उधर भागने लगे। एक लड़की समेत तकरीबन आठ लोग अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूद पड़े, जिससे उन्हें मामूली चोटे आई है ।आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही अग्नि सामान विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, केवल 4 मिनट के भीतर पहली गाड़ी लेकर पहुंचे फायरफाइटर तुरंत बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुट गए।मौके पर 15 गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बिल्डिंग में फंसे तकरीबन 85 लोगों को एक एक करके बाहर निकाला।

दूसरी तरफ फायर कर्मियों ने बिल्डिंग में लगी आग को काबू में करने के लिए उस पर पानी बरसाना शुरू कर दिया, काफी देर की मदद के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

Similar News