जलाशय बनी सडक कर रही सरकार की अमृत मानसरोवर योजना को साकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो तालाब बनी सडक को सरकार की अमृत मानसरोवर योजना को साकार करती दिख रही है;

Update: 2022-09-11 15:19 GMT

हापुड। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो तालाब बनी सडक को सरकार की अमृत मानसरोवर योजना को साकार करती दिख रही है जो थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपला की होना बताई जा रही है।

यूपी सरकार के विकास कार्यों की दावों की पोल खोल रही एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी सरकार के मुखिया ने सभी गांव में अमृत सरोवर तालाब के निर्देश अफसरों को दिये है। मगर हापुड़ में एक अनोखा तालाब सामने सामने आया है जो आप सभी को हैरत में रख देगा, दिल्ली मुरादाबाद सर्विस रोड जलभराव होने के कारण अमृत सरोवर बनी दिखाई दे रही है। अफसरों की लापरवाही से तालाब बनी सडक पर सरकार के बिना खर्चे और पानी के, जिसके कारण आम जनता को हो रही है भारी परेशानी।

Tags:    

Similar News