शिक्षक रालोद नेता मारपीट विवाद में राकेश ने की समझौते की पटकथा तैयार

आर्य समाज रोड स्थित DAV इंटर कॉलेज में एडमिशन कराने को लेकर रालोद नेता एवं शिक्षकों के बीच हुए विवाद में सामने आते हुए

Update: 2022-07-12 12:47 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एडमिशन कराने को लेकर रालोद नेता एवं शिक्षकों के बीच हुए विवाद में सामने आते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शिक्षक एवं रालोद नेताओं से मुलाकात कर दोनों के बीच समझौते की पटकथा को तैयार किया है।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पिछले दिनों आर्य समाज रोड पर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एडमिशन को लेकर शिक्षकों एवं रालोद नेताओं के बीच हुए विवाद के चलते दोनों पक्षों से मुलाकात करने के लिए कॉलेज और जिला कारागार पहुंचे।

डीएवी इंटर कॉलेज में पहुंचे भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत में प्रधानाचार्य सुनील शर्मा समेत वहां पर पूरे स्टाफ के साथ मारपीट के मामले को लेकर बातचीत की और समझौते की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक मोड़ दिया।


प्रिंसिपल और शिक्षकों से मुलाकात करने के बाद भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जिला कारागार का रुख किया और शिक्षकों के साथ मारपीट के मामले में जेल गए रालोद नेताओं के साथ मुलाकात कर बातचीत की। इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अलावा भारतीय किसान यूनियन के भी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एडमिशन की सीटों को लेकर कॉलेज के स्टाफ एवं राष्ट्रीय लोकदल के कुछ नेताओं के बीच पिछले दिनों विवाद हो गया था। जिसमें डीएवी इंटर कॉलेज के स्टाफ द्वारा थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिसके चलते राष्ट्रीय लोकदल के कई नेता फिलहाल जिला कारागार में बंद हैं।

Tags:    

Similar News