कंपनी की लापरवाही से बाल बाल होने से बचा रेल हादसा- लोको पायलट ने..

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेल गाड़ी को समय रहते रोक दिया।

Update: 2024-10-04 13:23 GMT

हमीरपुर। लोको पायलट की ओर से दिखाई गई होशियारी के चलते उत्तर प्रदेश में रेल हादसा होने से बाल बाल बच गया है। ट्रैक पर लकड़ी के गुटके देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेल गाड़ी को समय रहते रोक दिया।

शुक्रवार को भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगाए गए लकड़ी के गुटकों को देखकर आश्चर्य चकित रह गए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर यात्रियों से भरी मेमू ट्रेन को रोक दिया और घटना के संबंध में स्टेशन प्रबंधक को जानकारी दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए।

इस दौरान पता चला कि कानपुर- बांदा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम कर रही कार्यदाई संस्था केपीटीएल के कर्मचारियों ने पटरियों और प्लेटफार्म की दीवार के बीच लकड़ी के जो गुटके लगा रखे थे वह काम खत्म होने के बाद हटाए नहीं गए थे।

मेमू ट्रेन को बिना प्लेटफार्म की हालत देखे स्टेशन प्रबंधन द्वारा लाइन पर ले लिया गया था। जब लोको पायलट ने पटरी पर लकड़ी के गुटके देखे तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को समय रहते रोक दिया।

रेलवे के अवर अभियंता ने अब कार्यदाई संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

Tags:    

Similar News