रायबरेली जहरीली शराब कांड की डीईओ, इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल पर गिरी गाज
इनके अलावा एक इंस्पेक्टर एवं एक कांस्टेबल को भी सस्पेंड किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव आबकारी आईएएस संजय भूसरेड्डी ने रायबरेली में हुए जहरीली शराब कांड के मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी है। इनके अलावा एक इंस्पेक्टर एवं एक कांस्टेबल को भी सस्पेंड किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
बुधवार को रायबरेली के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में देसी शराब के ठेके से खरीदी गई शराब के पीने से चार लोगों की मौत हो जाने तथा आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने के मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आबकारी आईएएस संजीव भूसरेड्डी ने रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी है। इनके अलावा उनकी ओर से आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार तथा कॉन्स्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव को भी सस्पेंड किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि रायबरेली जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी अनेक लोगों ने गांव में खुले देसी शराब के ठेके से शराब खरीदने के बाद उसका सेवन कर लिया था। शराब पीने के थोड़ी देर बाद ही सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी। शराब पीने वालों का जीवन बचाने के लिए परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। महाराजगंज सीएससी पर इलाज के लिए ले जाई गई पहाड़पुर निवासी 65 वर्षीय सुखरानी पत्नी रामधनी एवं 40 वर्षीय रामसुमेर पुत्र गजोधर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर गांव के ही 40 वर्षीय सरोज यादव पुत्र राम प्यारे जिसकी शराब पीने से हालत बिगड़ी थी उसने गांव में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा पूरे छत्ता मजरे पहाड़पुर निवासी 60 वर्षीय बंशीलाल पुत्र द्वारिका की भी उसके घर पर मौत हो गई। इसके अलावा जीतेंद्र और पंकज सिंह पुत्र अशोक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जहरीली शराब से चार लोगों की मौत होने और आधा दर्जन से भी अधिक लोगों की हालत गंभीर होने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल को साथ लेकर गांव में पहुंचे और गंभीर हालत के चलते 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया।