जनता की समस्याओं का किया जाए त्वरित निदानः डिप्टी सीएम

समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए। ताकि किसी फरियादी को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

Update: 2020-12-22 15:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए। ताकि किसी फरियादी को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए उपमुख्यमंत्री ने आज लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रदेश के दूरदराज जिलों से आए लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


उन्होंने जनता से सीधे रू-ब-रू होते हुये उनकी समस्याएं न केवल सुनी, बल्कि उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। दूर-दूर से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।


Tags:    

Similar News