ईद पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने वालों पर FIR- कैंसिल होंगे लाइसेंस....

अब ऐसे लोगों के पासपोर्ट और लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।;

Update: 2025-04-03 09:16 GMT

मेरठ। ईद उल फितर की नमाज के बाद महानगर की सड़कों पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने एवं सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज़ ही नहीं पढ़ते हैं, जैसे पोस्टर एवं हार्डिंग लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए अब उनके पास पासपोर्ट एवं लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

महानगर पुलिस की ओर से ईद उल फितर की नमाज के बाद सोमवार की सवेरे सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम ही नमाज़ नहीं पढ़ते हैं, जैसे पोस्टर लेकर निकलने तथा हो ऐसे होर्डिंग लगवाने एवं फिलिस्तीन का झंडा फहराने वालों के खिलाफ रेलवे रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने वाली पुलिस अब इनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

पुलिस का कहना है कि अब ऐसे लोगों के पासपोर्ट और लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

उधर इस मामले को लेकर हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पोस्टर लहराने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री और प्रशासन से कार्यवाही की डिमांड की है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को देशभर में मनाये गए ईद उल फितर की नमाज महानगर में शांतिपूर्ण तरीके से हुई थी, लेकिन इस दौरान कुछ उत्साही युवकों ने सड़क पर निकल कर फिलिस्तीन का झंडा लहराने के साथ एक पोस्टर भी लहराया था, जिस पर लिखा था कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम ही नमाज नहीं पढ़ते हैं।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पोस्टर लहरा रहे युवकों को वहां से हटा दिया था इसके अलावा युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया गया था।Full View

Tags:    

Similar News