बारिश में भरभराकर गिरा गरीब का आशियाना- SDM ने मदद का दिया भरोसा

रुक-रुककर हो रही बारिश की चपेट में आकर गांव कुल्हैडी में गरीब का आशियाना भरभराकर नीचे आ गिरा।

Update: 2022-07-31 08:55 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश की चपेट में आकर गांव कुल्हैडी में गरीब का आशियाना भरभराकर नीचे आ गिरा। मकान के मलबे की चपेट में आकर गरीब के दो पशुओं की मौत हो गई है। जबकि हजारों रुपए की कीमत का सामान नष्ट हो गया है। संबंधित अधिकारियों को दी गई सूचना के बाद एसडीएम सदर ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उसकी विपदा सुनी और परिवारजनों से मुलाकात कर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

 रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र में ग्राम कुल्हैड़ी निवासी इमराना पत्नी अफसर जो अपने परिजनों के साथ गांव में मकान बनाकर रह रही थी। इलाके में बीते दिन से हो रही बारिश की चपेट में आकर इमराना का मकान आज सवेरे भरभराकर नीचे आ गिरा। मामले की जानकारी पाकर दौड़े आसपास के लोगों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे फंसी इमराना और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। इस दौरान मकान के मलबे की चपेट में आकर इमराना के दो पशुओं की मौत हो गई। इसके अलावा हजारों रुपए की कीमत का सामान भी मलबे के नीचे दबकर नष्ट हो गया।

ग्रामीणों की ओर से जब प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी गई तो एसडीएम सदर परमानंद झा ने हलके के कानूनगो और लेखपाल को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए और घटना के 1 घंटे के अंदर ही खुद भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम सदर परमानंद झा ने दो पशुओं की मौत पर पशु चिकित्सा अधिकारी को भी मौके पर ही बुला लिया और पशुओं की मौत का मुआवजा जल्दी से जल्दी तैयार कर  इमराना के परिवार को जल्द से जल्द राहत सहायता मिल सके, इसके लिए एसडीएम परमानंद झा खुद मौके पर डटे रहे। । इस दौरान गांव वालों ने भी पीड़ित परिवार की मदद को एसडीएम से गुहार लगाई है

Tags:    

Similar News