पुलिस से की बदसलूकी- भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा
कोरोना फैलाने के मामले को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में आज रविवार को मीडिया प्रभारी सहित 6-7 कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान वाहन पर भाजपा का झण्डा लगाने की अनुमति व पास मांगने पर भाजपाईयों की पुलिस के साथ बदसलूकी और कोरोना फैलाने के मामले को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में आज रविवार को मीडिया प्रभारी सहित 6-7 कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये नामांकन कराने के लिये भाजपा के कार्यकर्ता कल कलेक्ट्रेट समीप में दोपहर में 12ः25 बजे जब एकत्र हुये तो इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी और उनके समर्थकों से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने वाहन पर झण्डा लगाने की अनुमति वाहन पास मांगते ही पुलिस के साथ बदसलुकी करनी शुरू कर दी और जब उन्हे प्रभारी निरीक्षक ने कोविड-19 का अनुपालन करने के लिये परस्पर दूरी बनाये रखने की हिदायत दी तो नियमों को नहीं माना और पुलिस के साथ अभद्रता की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने रविवार को घटना के मामले को लेकर मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी के साथ 6-7 कार्यकर्ताओं के विरूद्ध धारा 186, 188, 353, 269, 270, 171एच, महमारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
वार्ता