पुलिस को खेत में लगी मिली चोरी की बाइकों की नुमाइश
तीनों बदमाश की तलाशी लिए जाने पर 312 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा दो चाकू बरामद हुए।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 10 बाइक बरामद है। बदमाशों के पास में पुलिस को तमंचे एवं कारतूस तथा चाकू भी बरामद हुए हैं।
रविवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन के मनोरंजन कक्ष में सीओ कुलदीप सिंह एवं कोतवाली प्रभारी आनंद मिश्रा की ओर से आयोजित की गई प्रेसवार्ता में बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में वाहन चोरों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर वाहन चोरों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मेरठ रोड स्थित पुराने आरटीओ कट के पास से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट फाटक निवासी जाकिर पुत्र जाहिद त्यागी तथा जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम लवकरी निवासी दानिश पुत्र अरशद हसन तथा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट फाटक निवासी जाकिर पुत्र शकील अहमद को गिरफ्तार किया। तीनों बदमाश की तलाशी लिए जाने पर 312 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा दो चाकू बरामद हुए।
पुलिस द्वारा जब सख्ताई के साथ तीनों बदमाशों से पूछताछ की गई तो वह वाहन चोर निकले। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर अंबा विहार स्थित एक खेत के भीतर सजाकर खड़ी की गई विभिन्न स्थानों से चोरी की 10 बाइकें बरामद हुई। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवेश कुमार तथा राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक खारी एवं जितेंद्र त्यागी, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम, सचिन तेवतिया, तरुण पाल और कांस्टेबल प्रशांत कुमार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।