त्यागी महापंचायत को लेकर सांसद के अस्पताल की सुरक्षा में पुलिस का डेरा

त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर सांसद महेश शर्मा के अस्पताल की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है।

Update: 2022-08-21 09:48 GMT

नोएडा। ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता एवं गाली-गलौच के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर सांसद महेश शर्मा के अस्पताल की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है।

दरअसल रविवार को भंगेल के रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही त्यागी महापंचायत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश शर्मा ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि नोएडा के रामलीला मैदान के भीतर एक संगठन की ओर से रविवार को धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। महापंचायत में हिंसात्मक गतिविधियां भी हो सकती हैं। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आने वाले कुछ प्रायोजित असामाजिक लोग गौतम बुद्ध नगर में उनके कैलाश अस्पताल और उनके निवास स्थान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए दोनों स्थानों पर पुलिस सुरक्षा लगाया जाना जरूरी है।

सांसद ने कहा है कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। बीजेपी सांसद की इस चिट्ठी पर पुलिस कमिश्नर की ओर से सांसद के अस्पताल एवं आवास की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

Tags:    

Similar News