दंपत्ति विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर सीढी से हमला-कई गिरफ्तार
दंपति के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची डायल यूपी 112 के पुलिसकर्मियों के साथ ही पूरा परिवार भिड़ गया
गाजियाबाद। दंपति के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची डायल यूपी 112 के पुलिसकर्मियों के साथ ही पूरा परिवार भिड़ गया। झगड़ा कर रहे युवकों ने मकान की छत पर चढने में काम आने वाली सीढी से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। सीढी की चपेट में आकर एक सिपाही घायल हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
दरअसल बृहस्पतिवार को महानगर के कवि नगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार में दंपति के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी। दंपत्ति विवाद को सुलझाने को दोनों पक्षों के लोग इकटठा हुए थे। मामले की जानकारी मिलते ही पीआरवी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जब मोबाइल के माध्यम से झगड़ा कर रहे लोगों की वीडियो बनानी शुरू कर दी तो इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों के ऊपर जानबूझकर सीढ़ी से हमला बोल दिया। सीढी की चपेट में आकर पुष्पेंद्र नाम का सिपाही घायल हो गया। मामला जब ठंडा हुआ नहीं हुआ तो थाने को सूचना भेजी गई। जिसके चलते दूसरी पीआरवी के जवान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर झगड़ा कर रहे कई युवकों को हिरासत में लेकर थाने पर भेज दिया।
कवि नगर थाना इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया है कि पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए दो पक्ष इकट्ठा हुए थे जो किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर झगड़ा कर रहे लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें एक सिपाही को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया है कि दोनों पक्षों के खिलाफ अब पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।