पुलिस ने छह घंटे के भीतर गिरफ्तार किये तीन लुटेरे और सामान
पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को घटना के छह घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को घटना के छह घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी-सिटी) विवेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां पुलिस लाइन में घटना के संबंध में पत्रकारों को शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि टोड़ीफतेहपुर थानान्तर्गत ग्राम ककवारा में रहने वाले अवधेश कुमार के साथ लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को छह घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। अवधेश गुरूवार को अपनी मां व भतीजी के साथ गुरसरांय से घर जा रहा था। तभी रास्ते में महेबा तिराहे के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक, नकदी और पर्स लूट लिया और भाग गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत की। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।
घटना के 6 घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों लुटेरों को भसनेह बांध के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पासे लूट की बाइक , लेडीज पर्स व दो आधार कार्ड बरामद कर लिए। पकडे़ गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम अजय निवासी गोपालगंज मऊरानीपुर, पुष्पेन्द्र निवासी नई बस्ती मऊरानीपुर और शिवम निवासी गोपालगंज मऊरानीपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
वार्ता