धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंगलवार को नया मोड़ ले लिया और मामले ने जब अधिक तूल पकड़ लिया जब धरना देने जा रहे हैं

Update: 2021-06-08 10:36 GMT

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के बेहट में चल रहे हैंडपंप प्रकरण ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया और मामले ने जब अधिक तूल पकड़ लिया जब धरना देने जा रहे हैं कांग्रेसी विधायक नरेश सैनी, मसूद अख्तर व कांग्रेसी नेता सायन मसूद को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल विधायक हैंडपंप वही लगाने की मांग को लेकर एक बार फिर से भी हट में धरना देने जा रहे थे। आपको बता दें कि कल भी हैंडपंप प्रकरण को लेकर हंगामा हुआ था। गिरफ्तार करने के बाद सभी को पुलिस द्वारा सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इन लोगों को जब बेहट में घुसने से रोका गया तो यह हाईवे पर भी धरना देने बैठ गए थे।


बेहट में एक दुकानदार की मांग पर प्रशासन ने सरकारी हैंडपंप हटवाया था। जिसके बाद आसपास के परिवारों की शिकायत पर कांग्रेस के बेहट व देहात विधायक क्रमश नरेश सैनी तथा मसूद अख्तर के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सायान मसूद व पूर्व एमएलसी उमर अली खान हैंडपंप फिर से वहीं लगवाने की मांग को लेकर मंगलवार को हैंडपंप स्थल पर ही धरने पर बैठ गए थे। लेकिन एसडीएम द्वारा मांग पूरा करने का आश्वासन देने के बाद सोमवार को हिंदू संगठनों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया था।

इनका कहना था कि किसी भी कीमत पर वहां हैंडपंप फिर से नहीं लगेगा। मंगलवार को दोनों विधायक व सायान मसूद बेहट में हैंडपंप स्थल पर धरना देने आ रहे थे। इससे पहले ही एडीएम व एसपी देहात की अगुवाई में भारी पुलिस बल दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर कस्बे से पहले ही सुबह से लग गया था। जैसे ही यह लोग सहारनपुर की ओर से आये इन्हें गिरफ्तार कर सहारनपुर पुलिस लाइन ले जाया गया उधर, भीम आर्मी तल पर ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल की अगुवाई में धरना दे रही है।

Tags:    

Similar News