फूटा लोगों का गुस्सा- मंत्री को गाडी से नीचे उतारा- कीचड़ में चलाया

सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खैर खबर जानने के लिए पहुंचे।

Update: 2021-08-28 14:01 GMT

रामपुर। अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खैर खबर लेने के लिए पहुंचे जल शक्ति राज्य मंत्री को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। सड़क नहीं बनने से नाराज हुए लोगों ने राज्यमंत्री के काफिले को ना केवल जबरन रुकवाया बल्कि गाड़ी से नीचे उतारकर मंत्री जी को कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलने को मजबूर किया। गुस्साए लोग शीघ्र सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खैर खबर जानने के लिए पहुंचे। बिलासपुर में सड़क न बनने से नाराज हुए लोगों ने राज्यमंत्री औलक के काफिले को ना केवल वहां पर रुकवाया बल्कि मंत्री जी को गाड़ी से नीचे उतारकर कीचड़ भरे रास्ते पर चलने को मजबूर किया। राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलक और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को मांदड़ स्थित सीएचसी में ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन करने के लिए जा रहे थे। इस बीच वर्षों से सड़क की बदहाली झेल रहे मोहल्ला सिंह कॉलोनी के नाराज लोगों ने राज्य मंत्री के काफिले को रास्ते में ही रोक लिया। वह राज्य मंत्री और जिला अधिकारी को खस्ताहाल सड़क दिखाकर पालिका की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताने लगे। लोगों की नाराज़गी इस कदर थी कि उन्होंने परेशानी से राज्य मंत्री को रूबरू कराने के लिए उन्हें कार से नीचे उतार लिया और उन्हें कुछ दूर तक कीचड़ बड़े रास्ते पर चलने को मजबूर किया। राज्य मंत्री ने भी लोगों की नाराजगी को भांपते हुए बिना हिचक कीचड़ भरे रास्ते पर विधानसभा चुनाव नजदीक देख पैदल चलना मुनासिब समझा। उन्होंने बाद में कार्रवाई का आश्वासन दिया।





Tags:    

Similar News