भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर गोबर फेंककर लोगों ने किया विरोध

चुनावी दौर में वोट मांगने जा रहे या काफिला लेकर जा रहे भाजपा प्रत्याशियों के विरोध की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

Update: 2022-02-08 16:49 GMT

बागपत। इस चुनावी दौर में वोट मांगने जा रहे या काफिला लेकर जा रहे भाजपा प्रत्याशियों के विरोध की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ दिन पहले जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के विरोध की वीडियो भी वायरल हुई थी। जनपद बागपत की विधानसभा सीट छपरौली से भाजपा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र रमाला के समर्थन में जुलूस के दौरान लोगों द्वारा किये जा रहे विरोध की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियो में देखिये कि किस तरह से लोग छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र रमाला का विरोध कर रहे हैं...

पहले चरण में शामिल जनपद बागपत में भी 10 फरवरी को मतदान होना। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन छपरौली विधानसभा से विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र रमाला के समर्थन में कई किलामीटर लंबा जुलूस निकाला जा रहा था। भाजपा प्रत्याशी का यह काफिला टांडा की ओर से मुकंदपुर के रास्ते से छपरौली पहुंचे तो इसी दौरान काफिला पर कुछ लोगों ने विरोध करते हुए काफिले की गाड़ियों पर गोबर फेंक दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस दौरान लोगों द्वारा पत्थर भी फेंके गये हैं। बताया जा रहा है कि जैसा ही भाजपा प्रत्याशी का काफिला रालोद मुख्य मार्ग पर स्थित रालोद कार्यालय के सामने पहुंचा तो रालोद कार्यकर्ताओं ने अपने झंडे लहराते हुए विरोध किया। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया है।

Tags:    

Similar News