मिली कामयाबी: मां-बेटी का हत्यारोपी मुठभेड में गिरफ्तार
चारपाई पर सो रही मां बेटी की बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिन निकलते ही हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
आगरा। चारपाई पर सो रही मां बेटी की बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिन निकलते ही हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की सवेरे बटेश्वर क्षेत्र में शिकोहाबाद मार्ग पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड में आरोपी के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस को उसके कब्जे से तमंचा और बाइक बरामद हुई है।
गौरतलब है कि जनपद के थाना बाह क्षेत्र के कस्बा जरार स्थित हवेली मौहल्ले में रहने वाली 45 वर्षीय शारदा देवी और उसकी 16 वर्षीया बेटी कामिनी की चारपाई पर सोते समय चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। दोनों की चीख-पुकार सुनकर उन्हें बचाने आई कामिनी की भाभी रेखा पर भी आरोपी ने चाकू से वार किए थे। घायल हुई रेखा ने अपने बच्चे के साथ कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई थी। मां बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी गोविंद फरार हो गया था।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मां बेटी की हत्या की घटना से हड़कंप मच गया था। आईजीए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार ने आरोपी की धरपकड़ के लिए 5 टीमें बनाई थी। उसकी तलाश में पुलिस द्वारा फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में भी दबिश दी गई थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बटेश्वर क्षेत्र में मौजूद है। इस पर पुलिस ने तुरंत ही नाकेबंदी करते हुए आरोपी को शिकोहाबाद मार्ग पर घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देख आरोपी गोविंद ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी पैर में गोली लगने से सड़क पर गिर गया। पुलिस ने तुरंत ही घायल हुए आरोपी को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा और बाइक बरामद हुई है। हालांकि जिस चाकू से आरोपी ने मां बेटी की हत्या की थी वह अभी बरामद नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि जरार निवासी शारदा देवी की बेटी कामिनी कक्षा 11 की छात्रा थी। आरोप है कि गोविंद पिछले लगभग 1 साल से कामिनी को परेशान कर रहा था। थाना बाह के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक 20 दिन पहले कामिनी का रिश्ता उसके परिवार वालों ने तय कर दिया था। 2 साल बाद उसकी शादी होनी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एकतरफा प्यार में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।