यूपी के 20 जेल वार्डर की पासिंग आउट परेड़ हुई सम्पन्न- दिलाई...
प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एवं डीआईजी आर एन पांडे ने नए जेल अधीक्षकों एवं जेल वार्डरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
लखनऊ। सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ और उत्तराखंड के प्रशिक्षु अधिकारी और जेल वार्डर की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। उत्तर प्रदेश के सचिन वर्मा, अभिषेक सिंह, अमन कुमार सिंह, मंजीव विश्वकर्मा एवं आशीष झा ने जेल अधीक्षक संवर्ग का प्रशिक्षण पूरा किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 12 सहायक जेल अधीक्षक, उत्तराखंड के 110 एवं उत्तर प्रदेश के 20 जेल वार्डर की भी पासिंग आउट परेड हुई।
इस अवसर पर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अधिकारियों एवं जेल वार्डरो को शुभकामनाए देते हुए कहा कि आपकी लगन एवं मेहनत व उपलब्धियों में आपके परिजनों का बड़ा योगदान है। आपने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया है। ये हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है। वही, डीजीपी/आईजी कारागार पी०वी० रामा शास्त्री ने अफसरों एवं जेल वार्डेरो को सम्बोधित किया और कहा कि अनुशासित बलों में प्रशिक्षण का महत्व अत्यधिक होता है। इसी से वर्दीधारी के व्यक्तित्व में निखार आता है जिससे वह नियम कानून की जानकारी से सुसज्जित हो जाता है।
प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एवं डीआईजी आर एन पांडे ने नए जेल अधीक्षकों एवं जेल वार्डरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर डीजी सीबी सीआईडी एस एन साबत, पूर्व डीजी स्पेशल इंक्वायरी चन्द्र प्रकाश, एआईजी धर्मेन्द्र सिंह ,डीआईजी शैलेन्द्र कुमार मैत्रय, डीआईजी रामधनी, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक एस.सी. शाक्य, छत्तीसगढ़ के डीआईजी जेल एस एस तिग्गा ,उत्तराखंड के डीआईजी दधिराम मौर्य समेत अन्य अधिकारीगण एवं प्रशिक्षुगण के परिजन मौजूद रहे।