पैग़ाम-ए-इंसानियत ने लगाया वैक्सीनेशन कैम्प- आसिफ राही ने दी सलाह

पैग़ाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने कहा कि सभी लोगो को समझना चाहिए कि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है

Update: 2021-11-26 14:31 GMT

मुज़फ्फरनगर। शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था पैगाम-ए-इंसानियत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शहीद चौक पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर टीकाकरण अभियान चलाया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कैम्प का उदघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार द्वारा किया गया तथा उन्ही के निर्देश पर एक प्वाइंट शहीद चौक पर ऐसा बनाने का प्रस्ताव रखा गया जहां सुबह से शाम तक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी जिससे लोग पूरे हफ्ते कभी भी आकर वैक्सीनेशन का लाभ ले सके। कैम्प का आरम्भ सुबह 9ः30 और समापन शाम 4ः30 बजे हुआ।

पैग़ाम-ए-इंसानियत के सदस्यो ने इस वैक्सीनेशन कैम्प से पहले ही क्षेत्र मे अभियान चलाकर अच्छा प्रचार प्रसार किया जिसमे टीकाकरण और कोरोना से बचाव की महत्ता को समझाया गया चूंकि यह सैकेंड डोज़ थी जिसके फलस्वरूप 158 से अधिक लोगो ने इसका लाभ उठाया।

कैम्प का शुभारंभ करने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने की अपील करते हुए लोगो को कोविड नियमो का पालन करने की हिदायत दी तथा दो गज़ की दूरी बनाने, हाथ सही तरह से धोने व सैनेटाइज़र के उपयोग की भी अपील की तथा ये भी कहा कि सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से हम इस अभियान को आखिरी पंक्ति तक के लोगो तक पहुंचा सकते हैं !

इस अवसर पर पैग़ाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने कहा कि सभी लोगो को समझना चाहिए कि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है दूसरी तरफ सरकार की तरफ से तीसरी लहर की भी चेतावनी जारी की गई है इसलिए हमे चाहिए कि भीड़भाड़ से बचे समय से वैक्सीनेशन कराये और कोविड नियमो का पालन हर हाल मे करें।

इस अवसर पर यूनिसेफ से तरन्नुम सिद्दीकी,रिफाक़त अली,स्वच्छ भारत मिशन से सरदार बलजीत सिंह, एच आर फाउंडेशन से मज़हर राही,ह्युमैनिटी वैल्फेयर सोसायटी से शाहवेज़ अंसारी आदि उपस्थित रहे !

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलशाद पहलवान, दिलशाद अंसारी, फैज़ान अंसारी, अमीर आज़म आदि का सराहनीय योगदान रहा।



Tags:    

Similar News