दो दिवसीय नेशनल अर्बन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेन्ट कान्क्लेव 2022 का आयोजन
विचार-विमर्श के निष्कर्ष संस्तुतियों से प्रदेश के नगरीय नियोजन को सही दिशा प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
लखनऊ। दो दिवसीय 'नेशनल अर्बन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेन्ट कान्क्लेव 2022 का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ0प्र0 शासन नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा भारत सरकार द्वारा अर्बन प्लानिंग के संबंध में गठित उच्चाधिकार समिति द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2022 को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में दो दिवसीय 'नेशनल अर्बन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेन्ट कान्क्लेव 2022 का आयोजन किया जा रहा है। कान्क्लेव का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के कर-कमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि कान्क्लेव में देश भर से ख्याति प्राप्त नगर नियोजकों एवं नगरीय नियोजन के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा तथा कान्क्लेव में हुए विचार-विमर्श के निष्कर्ष संस्तुतियों से प्रदेश के नगरीय नियोजन को सही दिशा प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
'नेशनल अर्बन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेन्ट कान्क्लेव 2022 के सफल आयोजन हेतु उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा परस्पर समन्वय कर कान्क्लेव का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा। आवास आयुक्त, उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद तथा उपाध्यक्ष, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर एवं बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा कान्क्लेव के आयोजन स्थल पर अभिकरणों द्वारा किये गये अभिनव कार्यों तथा जनता के लिए लाभकारी कार्यों/परियोजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। कान्कलेव में देश भर के ख्याति प्राप्त नगर नियोजन के विशेषज्ञों के विचारों से अभिकरण के नियोजन तथा अभियंत्रण संवर्ग के कार्मिक भी कान्क्लेव में प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त करेंगे।