खुला पिटारा-10 हजार नए पात्रों का होगा प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन
प्रधानमंत्री आवास योजना महत्वकांक्षी योजना के तहत दस हजार नए आवाज बनाने का लक्ष्य रखा गया है
जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना महत्वकांक्षी योजना के तहत दस हजार नए आवाज बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें उन पात्रों को शामिल किया जाएगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं उठा पाए हैं। अर्थात जो अभी तक इस योजना की छांव से वंचित है। शासन की ओर से उन पात्रों की सूची मांगी गई है, जो जिन्हें अभी भी इस योजना के लिए पात्र माना जा रहा है और जो अभी भी इस योजना के लिए पात्र है। इसके बाद जिले को लक्ष्य आवंटित किया जाएगा। शासन के निर्देश के आधार पर ब्लॉक वार जानकारी जुटाई जा रही है। सूची बनने के बाद जिला स्तर के अधिकारियों से सत्यापन के लिए भेजी जाएगी। गत वर्ष 23,600 पात्रों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हुआ था, जो अभी निर्माणाधीन है। उनका निर्माण होना अभी बाकी है। जैसे ही उनका निर्माण पूरा हो जाएगा। उसके बाद 10 हजार नए आवासों को बनाने का भी काम शुरू किया जाएगा।
पात्रों का चयन सभी ब्लाकों से किया जाएगा। प्रधानों की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची को सेक्रेट्री भी देखेंगे। इसके बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारी इसका सत्यापन करेंगे। दो चरणों की जांच के बाद जिला स्तरीय अधिकारी इसे अंतरिम रूप देंगे, जिससे पात्रों के चयन में किसी प्रकार की धांधली न हो सके।
अधिकारियों की तय होगी जिम्मेदारी शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि आवास किसी भी सूरत में अपात्रों को न दिया जाय। ऐसे में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी होने पर ब्लाक समेत जिला स्तरीय अधिकारी भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। यही वजह है सूची का सत्यापन कई चरणों में कराया जाएगा।
जिले में अभी कुछ पात्रों को आवास मुहैया नहीं हो सका है, जिन्हें जल्द ही सरकार की योजना का लाभ मिलेगा। पात्रों के चयन को लेकर शासन की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि तकरीबन दस हजार नए पात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।