काजल हत्याकांड में शामिल एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर
काजल हत्याकांड में फरार चल रहे 100000 रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस और स्वॉट की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है
गोरखपुर। काजल हत्याकांड में फरार चल रहे 100000 रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस और स्वॉट की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान 100000 रूपये के इनामी का साथी भागने में कामयाब हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।
दरअसल गोरखपुर पुलिस को बृहस्पतिवार की देर रात मुखबीर के जरिए गोबरिया पुलिया के पास बदमाशों के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत ही स्वॉट टीम को अपने साथ लिया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस को देखते ही सामने से आ रहे दो बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर जब भाग रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस और स्वॉट टीम ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश की पहचान विजय प्रजापति के रूप में हुई है जो काजल हत्याकांड में शामिल था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। शासन की ओर से पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश के ऊपर 100000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। मृत बदमाश विजय प्रजापति के ऊपर जनपद गोरखपुर, बाराबंकी और उत्तराखंड के देहरादून में कई संगीन वारदात को अंजाम देने के मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें सबसे अधिक लूट के मुकदमे शामिल है, जिनकी संख्या दर्जनभर से भी ज्यादा बताई जा रही है। मृतक बदमाश विजय प्रजापति जनपद गोरखपुर के अलावा एनसीआर क्षेत्र में भी सक्रिय था। पुलिस को उसके पास से एक बाइक, दो पिस्टल, सीबीआई और हरियाणा पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक वह शहर से बाहर कभी पुलिसवाला तो कभी सीबीआई का अधिकारी बनकर घूमता था और वारदातों को अंजाम देता था। मृतक बदमाश विजय प्रजापति ने इसी वर्ष की 21 अगस्त की रात काजल हत्याकांड को अंजाम दिया था।