मंत्री कपिल के अनुरोध पर CM योगी ने दी स्वीकृति- अब धरातल पर होगा काम
CM ने मंत्री के अनुरोध पर शुकतीर्थ में शीघ्र ही पवित्र गंगा की मुख्यधार को लाये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अनुरोध पर शुकतीर्थ (मुजफ्फरनगर) में शीघ्र ही पवित्र गंगा की मुख्यधार को लाये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है।
आज लखनऊ अपने काली दास मार्ग आवास पर सहारनपुर मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने गृह जनपद व क्षेत्र की अनेक विकास कार्यो की चर्चा मुख्यमंत्री से की जिसमें विशेष रूप से श्रीमद् भागवत की उद्गम स्थली पौराणिक तीर्थ शुकतीर्थ में पवित्र गंगा की धारा को जोड़े जाने के लिए एवं शुकतीर्थ को महाभारत सर्किट में जोड़ने का अनुरोध किया। ज्ञातव्य है कि वहां के सन्तों एवं कपिल देव द्वारा शुकतीर्थ में गंगा जल की धारा लाये जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है जिसके अब धरातल पर अवतरित होने की आशाएं बढ़ी हैं मुख्यमंत्री ने इसके लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों से तुरन्त कार्ययोजना बनाने हेतु एवं स्वयं वहां जाकर उसका शिलान्याश करने हेतु आश्वस्त किया है।
इसके अतिरिक्त मुजफ्फरनगर में पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस, जेल को स्थानान्तरित कर नया भवन बनाने, रोड़वेज बस स्टाफ शहर से बाहर स्थानान्तरित करने, मोरना शुगर मिल का विस्तारीकरण एवं कम्बल कारखाने को पीपीपी मॉडल पर कॉमर्शियल काम्पलेक्स बनाये की मांग मुख्यमंत्री से की जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। केन्द्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर से सांसद डॉ० संजीव बालियान द्वारा प्रस्वावित पुरकाजी क्षेत्र में 800 बीघा जमीन पर काऊ सैन्चुरी बनाये जाने पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की।
इस बैठक में राज्य मंत्री बृजेश कुमार, कैराना सांसद प्रदीप गुर्जर, विधायक सहारनपुर राजीव गुम्बर, विधायक रामपुर मनिहारन देवेन्द्र, विधायक गंगोह किरत सिंह, विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी उपथित रहे।