महाराष्ट्र की तर्ज पर अब इस राज्य में भी लगेगा मिनी लॉकडाउन?
देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी होती जा रही है।
चंडीगढ़। देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी होती जा रही है। महाराष्ट्र में सरकार द्वारा मिनी लाॅकडाउन लागू किए जाने की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां लोगों की गतिविधियों पर लगा दी गई है। हरियाणा राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यहां भी लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
हालांकि इस मामले पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने साफ साफ शब्दों में कहा है कि सरकार फिलहाल लॉकडाउन लगाने के बारे में नहीं सोच रही है। उनका कहना है कि हमारी सरकार महामारी को और अधिक फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा एक रात का कर्फ्यू लागू किए जाने की घोषणा किए जाने के 2 दिन बाद आर्टेमिस अस्पताल में एडवांस कार्डियक केयर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राज्य में काम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया है कि हरियाणा में लॉकडाउन नही लगेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं हरियाणा में काम करने वाले हर एक व्यक्ति को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सम्पूर्ण लॉकडाउन की ओर नहीं बढ़ रहा है। राज्य केवल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहा है ताकि यहां पर अधिक महामारी ना फैले। राज्य सरकार इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री ने इस बारे में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करते हुए कहा था कि हम लाॅकडाउन की ओर नहीं बढ़ेंगे। रात का कर्फ्यू लगाया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी औद्योगिक गतिविधि नहीं रोकी जाएगी। नागरिकों को केवल रात 10.00 बजे के बाद अपना काम रोकना होगा ताकि शाम को कम से कम लोगों की आवाजाही हो सके। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूरे देश में कोरोना का परीक्षण बढ़ गया है। कोरोना की रोकथाम के मामले में हरियाणा में अग्रणी रहा है। कोई भी राज्य हम से अधिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित नहीं कर रहा है। यह इस बात का परिणाम है कि हमारे रिकवरी रेट देश में शीर्ष स्थान पर है।