लिपिक विहिन ना रहे कोई भी गन्ना तोल केन्द्र- DCO

जिला गन्ना अधिकारी द्वारा कार्यालय सभागार में केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न की गयी।

Update: 2021-11-17 12:17 GMT

मुजफ्फरगनर। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा कार्यालय सभागार में केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न की गयी। जनपद में गन्ना क्रय केन्द्रों के संचालन, समानुपातिक गन्ना खरीद, गन्ना उठान, सहित गन्ना सप्लाई से सम्बंधित सभी विषयों एवँ अन्य समसामयिक विभागीय कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 17 नवंबर 2021 में कार्यालय सभागार में जिला गन्ना अधिकारी डॉ0 आर डी द्विवेदी द्वारा पेराई सत्र 2021-22 हेतु केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक आहूत कर विभिन्न सम सामयिक विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधक (गन्ना) सहित सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव प्रभारी व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे। जनपद में गन्ना क्रय केन्द्रों के संचालन, समानुपातिक गन्ना खरीद, गन्ना उठान, सहित गन्ना सप्लाई से सम्बंधित सभी विषयों एवँ अन्य समसामयिक विभागीय कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसी बैठक में गन्ना क्रयकेन्द्रों पर तैनात किए जाने वाले तौल लिपिकों का ई0आर0पी0 सिस्टम पर लाटरी से पाक्षिक स्थानांतरण किया गया तथा चीनी मिल प्रतिनिधियों को इसके अनुपालन हेतु निर्देशित किया।

चीनी मिल प्रतिनिधियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे गन्ना क्रयकेन्द्रों पर अनिवार्य रूप से तौल लिपिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा कोई भी क्रयकेन्द्र अकारण बंद न किया जाये, ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाए। गन्ना क्रयकेन्द्रों पर गन्ना घटतौली की कोई शिकायत न आने पाए, निरीक्षण में गन्ना घटतौली पाए जाने पर संबंधित चीनी मिल के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही, जिसमें रुपए एक लाख का जुर्माना व पुलिस में प्राथमिकी सम्मलित है।

Tags:    

Similar News