लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अब तक करीब 1,30,68,555 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन गरीब घर की महिलाओं को वितरित किये जा चुके हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह में लगभग 71096 गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक बी0पी0एल0 परिवार की महिला सदस्य को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एल0पी0जी0 वितरण केन्द्र में जमा करना होता है। इसके अलावा जिन परिवारों के पास योजना के आरम्भ के समय तक एल0पी0जी0कनेक्शन नहीं है, केवल वही योजना का लाभ पा सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि इस योजना के तहत 2020 तक एल0पी0जी0 जुड़ाव की संख्या को 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ किया गया है।