सरकारी अस्पताल से 2 दिन का नवजात चोरी- हाईवे पर लगाया जाम

परिवारजन बच्चा मिलने तक जाम खोलने को तैयार नहीं है। जाम के चलते मेरठ हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई है।

Update: 2021-08-28 07:27 GMT

गाजियाबाद। प्रसव पीड़ा होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाई गई महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। 2 दिन बाद ही आज सवेरे के समय मां की बगल में लौटा नवजात शिशु चोरी हो गया। मामले का पता चलने के बाद बच्चा चोरी होने से गुस्साये परिवारजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया। इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण भी पहुंच गये और मेरठ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके ग्रामीणों द्वारा जाम लगा दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण, सीओ सदर और अपर मुख्य चिकित्सा शिक्षा अधिकारी ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया बुझाया। लेकिन परिवारजन बच्चा मिलने तक जाम खोलने को तैयार नहीं है। जाम के चलते मेरठ हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई है।

जनपद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव निवासी संदीप ने अपनी पत्नी मीनू को प्रसव पीड़ा होने के बाद 24 अगस्त को मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर प्रसव क्रिया के लिए भर्ती कराया था। अस्पताल में भर्ती कराई गई मीनू ने ऑपरेशन के बाद पुत्र को जन्म दिया। वह अस्पताल के महिला वार्ड में पिछले 3 दिनों से भर्ती है। शनिवार की सवेरे मीनू का बेटा उसके पास ही लेटा हुआ था। लेकिन कुछ देर बाद ही बच्चा वहां से गायब हो गया। बच्चा चोरी होने के बाद जब इसकी सूचना परिवारजनों को दी गई तो वह ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए और वहां पर जमकर हंगामा किया। बच्चा चोरी होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। हाईवे पर जाम लग जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा, सीओ सदर केएन पांडेय और अपर मुख्य शिक्षा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता भी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। स्वास्थ्य केंद्र के अंदर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जाम लगा रहे परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदार, स्टाफ नर्स और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद नवजात शिशु चोरी हो गया है। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाक्टर ईरज राजा ने स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ दिनेश वर्मा को निर्देश दिए हैं कि वह वार्ड में जिन मरीजों की पिछले 3 दिनों के भीतर छुटटी हुई है उनकी पूरी जानकारी उन्हें दें। पुलिस बच्चा चोरों तक पहुँचने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।




 

Tags:    

Similar News