मदरसों में अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान- छात्र और शिक्षक मिलकर गाएंगे जन गण मन

प्रदेश में दोबारा से बागडोर थाम रही योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सभी मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया है

Update: 2022-03-25 07:20 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दोबारा से बागडोर थाम रही योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सभी मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया है। मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही अब उसमें कई अन्य और चीजें भी लागू की गई है। अनुदानित और गैर अनुदानित सभी मदरसों में दुआ के साथ ही राष्ट्रगान भी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मिलकर गाया जाएगा।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की दोबारा बागडोर संभालने से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ अब उनमें कई अन्य चीजें भी लागू की गई है। योगी सरकार ने अब मेरठ समेत प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया है। उल्लेखनीस है कि वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही मदरसा शिक्षा गुणवत्ता के अलावा मदरसों में भ्रष्टाचार को खत्म करने के अलावा मदरसा बोर्ड के अधिकार बढ़ाए थे। जिसके तहत मदरसा बोर्ड ने अब सख्त कदम उठाए हैं।

गत दिनों लखनऊ में हुई मदरसा बोर्ड की बैठक में मदरसों में राष्ट्रगान करने वाला निर्णय लिया गया था। इसी के तहत अब नए सत्र से मेरठ सहित प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान गायन अनिवार्य होगा। राष्ट्रगान जन-गण-मन को मदरसा परिसर के भीतर छात्र और शिक्षक मिलकर गाएंगे।

मेरठ में अलपीर साहिब मदरसा संचालक राशिद बेग ने बताया कि गत दिनों मदरसा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मदरसों में तो राष्ट्रीय पर्व के मौके पर राष्ट्रगान गाया ही जाता है। इसके अलावा अन्य मौकों पर भी जन-गण-मन गाया जाता है। लेकिन अब इसको प्रतिदिन के लिए अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरठ के अधिकांश मदरसों में सुबह दुआ के समय जन-गण-मन गाया जाता है।

Tags:    

Similar News