सांसद ने किया दुष्कर्म वीडियो भी बनाया मुकदमा हुआ दर्ज

इसके साथ ही उसे इस मामले की शिकायत ना करने के लिए धमकाया गया और उसपर दबाव बनाया गया।

Update: 2021-09-14 07:55 GMT

नयी दिल्ली । लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ यहाँ कनॉट प्लेस थाने में दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि अदालत का आदेश गुरुवार को आया था और उसके बाद संबंधित धाराओं में कनाॅट प्लेस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने लगभग तीन महीने पहले कनॉट प्लेस थाने में प्रिंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन तब से अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। अदालत के आदेश के बाद अब प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था और बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी गई। इसके साथ ही उसे इस मामले की शिकायत ना करने के लिए धमकाया गया और उसपर दबाव बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज द्वारा भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है जिसमें उन्होंने पीड़िता पर गलत आरोप लगाने की बात कही है। प्रिंस ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते रहे हैं।

Tags:    

Similar News