लोकदल की ओर से दर्जनभर से अधिक उम्मीदवार घोषित- सूची जारी
चुनाव में ताल ठोकने के लिए उतरे लोकदल ने अपने दर्जन भर से अधिक उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में ताल ठोकने के लिए उतरे लोकदल ने अपने दर्जन भर से अधिक उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
सोमवार को लोकदल के राष्ट्रीय सचिव राम शरण उपाध्याय की ओर से पार्टी के गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी की 16 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। लोकदल की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक जनपद गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से त्रिवेणी राम यादव, सैदपुर विधानसभा सीट से संतोष कुमार राय, जहुराबाद विधान सभा सीट से उमाशंकर फौजी, जमुनिया विधानसभा सीट से पीयूष कुशवाहा, जनपद जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से अनिल यादव, बदलापुर विधानसभा सीट से सुनील गौतम, शाहगंज विधानसभा सीट से जय सिंह यादव, मडियाहूं विधानसभा सीट से धीरेंद्र कुमार सिंह, जौनपुर सदर विधानसभा सीट से मनोज कुमार, चंदौली जनपद की सकलडीहा विधानसभा सीट से नसीम अंसारी तथा चकिया विधानसभा सीट पर धर्मेंद्र कुमार, मिर्जापुर की सदर विधानसभा सीट से प्रिंस सिंह, जनपद वाराणसी की वाराणसी उत्तरी विधानसभा सीट से नरेंद्र नाथ दुबे अडिग, रोहनिया विधानसभा सीट से अमीर चंद्र पटेल, अजगरा विधानसभा सीट से विजय साहनी तथा पिंडरा विधानसभा सीट से सौरव यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।