बोलीं मायावती - कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ हो सख्त कानूनी कार्रवाई
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर बड़ा वार
लखनऊ। यूपी में बढ़ती हत्याओं के मामलों को लेकर यूपी सरकार पर विपक्ष हमलावर है। इसी बीच BSP सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर बड़ा वार किया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चौहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह और बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार कर की गई हत्या की घटनायें अति-दुःखद है।
मायावती आगे ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटना कानून-व्यवस्था के मामले में सरकारी दावों की पोल खोलती है। उन्होंने कहा कि सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे और पीड़ितों को न्याय दे व उनकी आर्थिक मदद भी करे। बसपा की यह मांग है।
आज मैनपुरी में सत्ताधारी दल की छत्रछाया में पनप रहे एक आनुषंगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आत्मनिर्भर होने के लिए कचौड़ी का ठेला लगाने वाले, दलित युवक की मार-मार कर हत्या करने की ख़बर आई है. घोर निंदनीय!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 7, 2020
नामज़द अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो. #नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP pic.twitter.com/0oQwsNdEMr
इससे पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी में सत्ताधारी दल की छत्रछाया में पल रहे एक आनुषंगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आत्मनिर्भर होने के लिए कचौड़ी का ठेला लगाने वाले, दलित युवक की मार-मार कर हत्या करने की न्यूज़ आई है। घोर निंदनीय! नामजद अपराधियों की तुरंत अरेस्टिंग हो।