शुरू हुई अंक सुधार परीक्षा-पहले दिन अनुपस्थित रहे सैकडों छात्र
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने अपने-अपने सेंटर पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल होकर उत्तर पुस्तिका में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखे।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात उत्तर प्रदेश बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा शहर के विभिन्न सेंटरों पर शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले दिन अंक सुधारने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने अपने-अपने सेंटर पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल होकर उत्तर पुस्तिका में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखे।
शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी उत्तर प्रदेश बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा शहर में विभिन्न स्थानों राजकीय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज पर बनाए गए सेंटरों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हुई। शनिवार को प्रातः कालीन सत्र से शुरू हुई अंक सुधार परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का छात्र छात्राओं से सख्ती के साथ पालन कराया गया। जिसके चलते कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के बीच उचित दूरी बनाते हुए बिठाकर उन्हें प्रश्नपत्र और कापियां वितरित की गई। सेंटर में दाखिल होने से पहले कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। बिना मास्क के किसी भी छात्र छात्राओं को भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करते हुए मोबाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित किया गया था। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर में लगाए गए थे ताकि परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जा सके। परीक्षा सेंटरों पर पूरे दिन शिक्षकों के सचल दस्ते कमरों में घूमते रहे।अंक सुधार परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली जनपद के पाँच परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा में 766 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 508 परीक्षार्थी उपस्थित हुए