खतौली सीट के उपचुनाव का महासंग्राम- पहले दिन बिके इतने नामांकन

जनपद की खतौली विधान ‍सभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव का आज नामांकन पत्रों की बिक्री से विधिवत आगाज हो गया है

Update: 2022-11-10 12:36 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधान ‍सभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव का आज नामांकन पत्रों की बिक्री से विधिवत आगाज हो गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में की गई नामांकन की व्यवस्था के अंतर्गत पहले दिन खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आधा दर्जन प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी एमएलए विक्रम सैनी को मिली 2 साल की सजा के कारण रिक्त घोषित की गई सीट पर हो रहे उपचुनाव के अंतर्गत आज से नामांकन की बिक्री का काम शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल पर पहुंचे आधा दर्जन उम्मीदवारों ने खतौली विधानसभा सीट के लिए अपने नामांकन पत्र खरीदे हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक खतौली विधानसभा सीट के लिए आज खतौली के मोहल्ला सैनी नगर के रहने वाले पूर्व एमएलए रामपाल सिंह के पुत्र राकेश सैनी, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेड़ी निवासी यशपाल, मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रैदासपुरी में रहने वाले माधव राम, खेड़ी वीरान के रहने वाले रमेश चंद एवं यज्ञ पाल तथा खतौली के मोहल्ला सैनी नगर निवासी निर्मल प्रताप ने संभावित प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्रों की खरीदारी की है।

नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए कलेक्ट्रेट में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

Tags:    

Similar News