विदेश में नौकरी के चक्कर में गंवाई जिंदगी भर की कमाई-अब जान को खतरा

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है

Update: 2021-11-14 07:36 GMT

बरेली। काम की तलाश में घूम रहे युवक ने परिचित की ओर से दिखाए गए विदेश में नौकरी के सपने को साकार करने के लिए अपनी जमा पूंजी उसके हाथों में थमा दी। युवक की जब नौकरी नहीं लगी और उसने आरोपी से रुपए वापस लौटाने की मांग की तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे हडकाकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। 

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुरखा निवासी बबलू कारपेंटर का काम करता है। कोरोना संक्रमण के रूप में आई विपत्ति के दौरान बबलू का काम धंधा चौपट हो गया। जिसके चलते उसे काफी समय से काम नहीं मिल रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात थाना प्रेम नगर के शाहबाद निवासी राशिद से हुई। जान पहचान होने की वजह से राशिद ने कहा कि वह कारपेंटर के रूप में उसकी नौकरी सऊदी अरब में लगवा देगा। जहां काम के बदले बबलू को 45000 रूपये महीने का वेतन मिलेगा। विदेश जाने के लिए और वीजा प्राप्त करने हेतु बबलू को पैसे खर्च करने पड़ेंगे। तकरीबन 100000 रूपये से अधिक का खर्च आएगा। विदेश जाने का सपना पालते हुए बबलू ने राशिद के हाथों में 68 हजार रुपए की भारी भरकम धनराशि सौंप दी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब उसका विदेश जाने का सपना साकार नहीं हो सका तो उसने आरोपी के ऊपर पैसे लौटाने का दबाव बनाया। इसके चलते राशिद ने उसे एक चेक सौंप दिया, बैंक में जब चेक जमा किया गया तो वह भुगतान के वक्त बाउंस हो गया। पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो आरोपी ने जल्द रूपए लौटाने की बात कही। लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने उसके रुपए नहीं लौटाए। पीड़ित ने मामले की जानकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवान से की। जिसके चलते एसएसपी की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेशों के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।



Tags:    

Similar News