इस दिन बूचड़खानों के साथ शराब की दुकानें भी की जाए बंद-किया प्रदर्शन

मांस मछली का क्रय विक्रय कर सभी बूचड़खाने में कटान का काम किया जाता है

Update: 2022-04-13 10:37 GMT

मुजफ्फरनगर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2622 में जन्म कल्याणक महोत्सव पर पशु पक्षी के वध एवं मांस मछली के विक्रय विक्रय केंद्र तथा सभी बूचड़खाने को बंद रखने के साथ शराब की दुकानों को भी बंद रखे जाने की मांग को लेकर जैन समाज के लोगों द्वारा डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया है।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट पहुंचे जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा है कि बड़े दुख की बात है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के मौके पर पशु पक्षियों का वध किया जाता है और मांस मछली का क्रय विक्रय कर सभी बूचड़खाने में कटान का काम किया जाता है। शराब की दुकानें भी इस मौके पर खुली रहती हैं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने पूरे विश्व को अहिंसा परमों धर्मः का पाठ पढ़ाया था। भगवान महावीर स्वामी ने प्रेम दया का जो सूक्ष्म एवं बहुआयामी प्रतिपादन किया, वह आज भी अत्यधिक प्रासंगिक है। जैन समाज के लोगों ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को समूचे विश्व में श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया जाता है। ऐसे मौके पर उत्तर प्रदेश की सभी मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखा जाना चाहिए।

डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में रोहित जैन, सर्वेश जैन, शुभम भारद्वाज, अजय कुमार एवं अशोक कुमार जैन आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News