शराब के शौकीनों की आई मौज- इंपोर्टेड शराब अब दिल्ली के रेट पर

शराब के शौकीनों की आबकारी विभाग की ओर से बल्ले बल्ले कर दी गई है

Update: 2022-05-28 09:27 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों की आबकारी विभाग की ओर से बल्ले बल्ले कर दी गई है। जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश के लोगों को राजधानी दिल्ली के बराबर दाम चुकाने पर इंपोर्टेड शराब हासिल हो रही है। पहले उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रेटों में बहुत बड़ा अंतर था।

दरअसल राज्य के आबकारी विभाग की ओर से इंपोर्टेड शराब के दामों के मामले में वसूली जाने वाली कीमतों की जांच पड़ताल कराई गई थी। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन एस के नेतृत्व में की गई इस जांच पड़ताल के दौरान यह सच सामने आया कि कंपनियां राजधानी दिल्ली के मुकाबले उत्तर प्रदेश में इंपोर्टेड शराब पर ज्यादा दाम वसूल रही थी। आबकारी आयुक्त का तर्क था कि आयातित ब्रांड के कस्टम से बाहर आने तक हर राज्य के भीतर शराब के एक ही दाम होने चाहिए जबकि उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली के इंपोर्टेड शराब के दामों में भारी अंतर था। इस वजह से उत्तर प्रदेश के शौकीनों को इंपोर्टेड शराब के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी के निर्देश पर हुई तहकीकात के बाद कंपनियों से दामों के अंतर को लेकर बात की गई। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने से अब उत्तर प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली के दामों पर इंपोर्टेड शराब उपलब्ध कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News