मंत्री को लिखी चिट्ठी- कस्बा व ग्रामवासी हैं परेशान- विद्युत विभाग पर लगाया आरोप

JAE और एसडीओ ऑफिस के बाहर व साथ में घूम रहे दलालों द्वारा समस्त कस्बा वासी व ग्रामीण परेशान हैं।;

Update: 2024-01-29 14:56 GMT

लखनऊ। किठौर युवा सेवा मंच के अध्यक्ष शुऐब त्यागी एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि कस्बा में थाना किठौर इलाके के JAE और एसडीओ ऑफिस के बाहर व साथ में घूम रहे दलालों द्वारा समस्त कस्बा वासी व ग्रामीण परेशान हैं।

 शुऐब त्यागी एडवोकेट ने पत्र में लिखते हुए कहा कि मैं समाजसेवी हूं और क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा किठौर युवा सेवा मंच कार्य करता हूं जिसका मैं अध्यक्ष भी हूं व संयोजक भी हूं महोदय जी माननीय प्रधानमंत्री जी व उत्तर प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व। आपके कुशल नेतृत्व में यह सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है लेकिन आपके अधिकारी लोग सरकार के कार्य को पलीता लगाने पर लगे हुए हैं इन लोगों का भ्रष्टाचार इस सीमा तक है कि गरीब लोग इस भष्ट्राचार की ज्यादा चपेट में आ रहे है वजह ये है आपके विभाग में बिजली चोरी ग्रामीण इलाकों में होती है इससे इनकार नही किया जा सकता साथ ही यहाँ बिजली चोरी कस्बे है ग्रामीण इलाकों में भी होती है इस चोरी को बढ़ावा इस लिए मिल रहा है अगर कोई व्यक्ति चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो आपके कर्मचारियों की मिली भगत से ऑफिस के बाहर 3 बजे के बाद दलालो का कब्जा हो जाता है जो व्यक्ति दलालो के जरिये JAE व SDO तक रकम पहुचा देता है वह उसको माफ कर दिया जाता है जिसमे उनलोगों को भविष्य में ओर चोरी करने की आदत लग जाती है जिसकी सेटिंग नही बन पाती उसके खिलाफ जुर्माना लगा दिया जाता है ऐसा ही 3 घटनाओं के जिक्र में कर रहा हु इसी महीने में मौहल्ला पीर नगर किठौर में एक संस्थान में बिजली चोरी के नाम पर JAE की बात नही बन पाई तो जुर्माना लगा दिया बाकी उसी दिन कस्बे में 16 लोगो के यहाँ बिजली केबल चोरी पकड़े गए बाकी से 10 हजार से लेकर 15 हजार तक कि रकम वसूल कर छोड़ दिया जाता है जिस रकम को प्राइवेट लाइनमैन जिनके नाम नासिर - कलवा -नदीम- व आदि लोग है इनके द्वारा रकम ली जाती है कोई भी अधिकारी सीधा रकम नही वसूली करता इस लिए पकड़ में नही आ पाता दूसरी महोदय कस्बे के अंदर इनके अनेको दलाल मौजूद है जो सेटिंग करवाने का कार्य करते है इस लिए श्रीमान जी इस मुद्दे पर आप अपने विभाग द्वारा गोपनियता की जांच करवाकर कठोर कार्यवाही करके जनता के हित में एक अच्छा संदेश पारित करे।

Tags:    

Similar News