सरकारी काम में लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल निलंबित

सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक लेखपाल को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।

Update: 2022-08-29 15:05 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में बिना अवकाश लिए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक लेखपाल को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।

देवबंद के एसडीएम दीपक कुमार ने लेखपाल अमृतपाल के विरुद्ध लगे आरोपों की शुरुआती जांच के आधार पर निलंबित कर दिया। कुमार ने सोमवार को बताया कि देवबंद में दुगचाड़ी मलकपुर क्षेत्र के लेखपाल अमृतपाल द्वारा अपनी बीमारी के बारे में भेजा गया प्रार्थना पत्र 21 जुलाई को तहसील कार्यालय में प्राप्त हुआ था, लेकिन प्रार्थना पत्र पर सक्षम अधिकारी के चिकित्सा संबंधी दस्तावेज संलग्न नहीं थे। लेखपाल का मोबाइल भी बंद आ रहा था।

उन्होंने बताया कि निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण चार अगस्त को लेखपाल अमृतपाल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक द्वारा लेखपाल के विरुद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य बाधित होने पर निलंबन की कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की गई। जांच के उपरांत लेखपाल अमृतपाल को निलंबित करते हुए तहसील कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

कुमार ने बताया कि तहसीलदार को इस मामले की विस्तृत जांच के लिये जांच अधिकारी नामित किया गया है।तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा ने बताया कि लेखपाल अमृतपाल पिछले करीब एक माह से बिना अवकाश लिए ही छुट्टी ड्यूटी से नदारद थे। इसे अपने दायित्व के प्रति लापरवाही मानते हुए एसडीएम ने उन्हें निलंबित किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News