आवास निर्माण में डीएम से मांगा इंसाफ

डीएम कार्यालय पहुंचकर मकान निर्माण में झूठी शिकायत पर रोडा अटकाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Update: 2021-06-04 13:16 GMT

सहारनपुर। रामपुर मनिहारान के पीडित ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मकान निर्माण में झूठी शिकायत पर रोडा अटकाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को राकेश कुमार पुत्र कलीराम ग्राम शेरपुर तहसील व थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर एक प्रार्थना पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां पर पत्रकारों से बात करते हुए राकेश ने बताया की हमारा एक प्लाट 1 रकबई 3.431 हेक्टेयर में मुख्य आबादी में है। हम अपने प्लाट पर रहने के लिये मकान का निर्माण कर रहा थे। राकेश का आरोप है कि जितेंद्र पुत्र वीरेंद्र, वीरेंद्र पुत्र दलेल, सोनू पुत्र सुधीर और प्रवीण पुत्र जितेंद्र जो निहायत ही चालाक व दंबग किस्म के झगडालू व्यक्ति है, उन्होंने हमारे विरुद्ध झूठा एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हम अवैधानिक तरीके से सरकारी भूमि में शौचालय का निर्माण कर रहे है। जिसकी बाबत मौके पर हल्का लेखपाल व कानूनगो आए और उन्होंने शौचालय की भूमि की पैमाईश की तो सरकारी कागजात में जितना रकबा दर्ज था। उतना ही रकबा मौके पर मिला और लेखपाल ने दिनांक 19-8-2020 को अपनी आख्या में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि हमारे द्वारा कोई अवैध निर्माण सरकारी भूमि यानि शौचाल्य की भूमि पर नहीं किया जा रहा है। राकेश ने आरोप लगाया कि दिनांक 03-06-2021 को शाम करीब 4-5 बजे उप-जिलाधिकारी मौके पर बुल्डोजर के साथ पहुंचे और मौके पर पहुंचते ही हमारे परिवार के साथ अभ्रद्वता करते हुए कहा कि तुम्हारे द्वारा सरकार की भूमि पर निर्माण किया जा रहा है। जिस पर हमने कहा कि हमारे द्वारा अपने प्लाट की भूमि पर निर्माण किया जा रहा है। पीडित ने डीएम को प्रार्थना देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

Tags:    

Similar News