जंगलराज-मॉडल शॉप में नहीं दी फ्री शराब तो कर दी वेटर की हत्या

हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके गुर्गों ने एक वेटर को इसलिए पीट-पीट कर मार डाला कि उसने फ्री में शराब देने से मना कर दिया था

Update: 2021-10-01 07:40 GMT



गोरखपुर। रात के अंधेरे में सोते हुए लोगों को उठाकर उन्हें पीटते हुए मौत के घाट उतार देने वाली पुलिस बदमाशों के आगे भीगी बिल्ली की तरह बनकर रह गई है। हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके गुर्गों ने एक वेटर को इसलिए पीट-पीट कर मार डाला कि उसने फ्री में शराब देने से मना कर दिया था। इस दौरान गुंडों का इतना बड़ा कहर टूटा की मॉडल शॉप के अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए काउंटर और मेज के नीचे तक दुबक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए हत्यारोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


गोरखपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर मच रहा बवाल अभी तक थमा भी नहीं है कि हौसला बुलंद बदमाशों ने रामगढ़ताल इलाके में बृहस्पतिवार की रात को एक कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डाला। मरने वाले कर्मचारी का कसूर सिर्फ यह था कि उसने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों को फ्री में शराब देने से मना कर दिया था। बताया जा रहा है कि कोतवाली इलाके के हिस्ट्रीशीटर का भाई अपने साथियों के साथ बृहस्पतिवार की रात महराजगंज के रहने वाले नागेंद्र प्रताप सिंह के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में वरदायिनी के पास स्थित मॉडल शॉप पर पहुंचा। नागेंद्र प्रताप सिंह के बेटे मनीष सिंह के संचालन में चल रही मॉडल शॉप के कर्मचारी 23 वर्षीय मनीष प्रजापति से उन्होंने शराब लाने के लिए कहा तो कैंटीन कर्मचारी ने उनसे पैसे की डिमांड की। कहा कि बिना पैसे के शराब नहीं मिलेगी। इसी बात से नाराज होकर एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर का नाम लेते हुए कहा कि इन्हें जानते नहीं हो। बात बढ़ने पर हिस्ट्रीशीटर का भाई और उसके साथी मॉडल शॉप के भीतर बवाल मचाने लगे। इस दौरान कर्मचारी बदमाशों से बचने के लिए मॉडल शॉप के भीतर चले गए। लेकिन बदमाशों ने माडल शाप के भीतर घुसकर मनीष प्रजापति को हॉकी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने के लिए गए बहराइच हुजूरपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर निवासी रघु की भी बदमाशों ने पिटाई कर दी। इस दौरान अन्य कर्मचारी और वेटर अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। उनके आतंक के आगे मॉडल शॉप में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी मनीष प्रजापति को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पिटाई करने के बाद बदमाश वहां से चले गए। दोनों घायलों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मनीष प्रजापति की मौत हो गई। रघु का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे रविंद्र कौर तथा कैंट एवं रामगढ़ ताल पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस मृतक कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।



Tags:    

Similar News