इश्क में अदावत-प्रेमिका के भाई को मारा चाकू-गांव वालों ने किया यह हाल
आशिक ने प्रेमिका के भाई को बुलाकर गाली गलौज करने के बाद चाकू से प्रहार करते हुए उसे घायल कर दिया।;
देवरिया। अपने गांव से चलकर पडौस के गांव में साथियों के साथ पहुंचे आशिक ने प्रेमिका के भाई को बुलाकर गाली गलौज करने के बाद चाकू से प्रहार करते हुए उसे घायल कर दिया। मौके पर हुए शोर-शराबे को सुनकर पहुंचे गांव वालों ने आशिक को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिससे उसके सिर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी और लड़की के भाई को थाने ले गई और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शुक्रवार को देवरिया जिले के बंजरिया गांव का एक लड़का पड़ोस के ही पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंच गया। उसके गांव में आने का जब लड़की के भाई को पता चला तो उसकी फोन पर आशिक के साथ कहासुनी हो गई। फोन पर ही दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। लड़की का आशिक फिल्मी स्टाइल में अपने दोस्तों के साथ आर के मेमोरियल स्कूल के पास पहुंचा और फोन करते हुए लड़की के भाई को बुलाकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे धमकाने लगा। इसी दौरान आशिक युवक ने चाकू निकालकर लड़की के भाई के कंधे पर वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। मौके पर हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर गांव वाले घटनास्थल की तरफ दौड़े और चाकू मारकर लड़की के भाई को घायल करने वाले आशिक को दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की, जिसके चलते उसके सिर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। झगड़े के इस मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और लड़की के भाई को हिरासत में ले लिया और दोनों को थाने ले गई। इस संबंध में पटहेरवा थाना अध्यक्ष का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस को भेज दिया गया था। किसी भी तरफ से अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।